maharashtra-police

    Loading

    अकोला. पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर के मार्गदर्शन में अकोला जिले के सभी पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत विविध अपराधों में जब्त की गई सामग्री संबंधित फरियादियों को वापस देने के लिए विशेष अभियान का आयोजन किया गया तथा संबंधितों का सामग्री वापस दी गई. आज इस संबंध में विविध आरोपियों द्वारा जब्त की गई सामग्री का संबंधितों में वितरण किया गया.

    इस अभियान के अंतर्गत करीब 19 वाहन जिनकी अनुमानित कीमत 10 लाख, 28 मोबाइल फोन कीमत 3,39,439, सोने, चांदी के गहने तथा नगद राशि 2,6,806 तथा अन्य सामग्री 23,500 इस तरह कुल 15,69,745 रू. की सामग्री आज संबंधित फरियादियों को वापस कर दी गई. 

    कुल 3 करोड़ से अधिक की सामग्री वापस

    इसी तरह इसके पूर्व भी इसी तरह का एक अभियान चलाकर 2,91,01,112 की सामग्री फरियादियों को वापस की गई थी. अकोला पुलिस द्वारा विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करके जुलाई 2020 से जून 2021 तक कुल 3 करोड़ 6 लाख 70 हजार 857 रू. की सामग्री संबंधित फरियादियों को सम्मान पूर्वक वापस दी गई है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वापस दी गई सामग्री में 19 वाहन, 28 मोबाइल, 7 सोने, चांदी के गहने तथा नगद राशि का समावेश है.

    यह अभियान पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, सभी उप विभागीय पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शैलेश सपकाल, पुलिस कर्मचारी गणेश धुंपटवाड, सुमित राठौड़, कुंदन खराबे द्वारा पूरा किया गया है.