corona-virus
File Photo

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार 19 सितंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 381 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 146 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व शुक्रवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 10 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 156 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 235 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पॉजिटिव मरीजों में 54 महिलाओं व 92 पुरुषों का समावेश है.

जिसमें गंगा नगर, जीएमसी क्वॉर्टर, रणपिसे नगर, मुर्तिजापुर, पातुर, पिंगला, डाबकी रोड, चान्नी पातुर, छोटी उमरी, जीएमसी, बड़ी उमरी, सिंधी कैम्प, जठारपेठ, गीता नगर, बार्शीटाकली, हरिहर पेठ, सिरसो, गुसरवाडी, मलकापुर रोड, गौरक्षण रोड, मलकापुर, जवाहर नगर, रामदासपेठ, तेल्हारा, तोष्णीवाल लेआऊट, पुराना शहर, कुरुम, रामदास प्लॉट, खेमका सदन जि.प., दिगरस बु., पिकेव्ही, खामखेड पातुर, शिर्ला पातुर, अकोट फैल, काटेपूर्णा, अकोट, कान्हेरी सरप, कौलखेड, बाजोरिया लेआऊट, बालापुर, चोहट्टा बाजार, खदान, रमापुर, आगर, दुर्गा चौक, ब्लड बैंक परिसर, कलेक्टर कालोनी, मानिक टॉकीज परिसर, बालापुर रोड, दुर्गा नगर, तापडिया नगर व मोबिला नगर के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,421 तक पहुंच गई है.

5 मरीजों की मौत
इस दौरान 5 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें 16 सितंबर को अस्पताल में दाखिल रामदासपेठ, अकोला निवासी 64 वर्षीय पुरुष मरीज, 16 सितंबर को अस्पताल में दाखिल बार्शीटाकली निवासी 74 वर्षीय पुरुष मरीज, 7 सितंबर को अस्पताल में दाखिल खामखेड, अकोला निवासी 57 वर्षीय पुरुष मरीज, 16 सितंबर को अस्पताल में दाखिल गंगा नगर, अकोला निवासी 66 वर्षीय पुरुष मरीज व 15 सितंबर को अस्पताल में दाखिल सरस्वती अपार्टमेंट, सिविल लाइन निवासी 65 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इन 5 मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 208 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

20 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 
इस दौरान 20 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 20 मरीजों का समावेश है. अब तक 4,692 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

1,521 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 
अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,421 तक पहुंच गई है. अब तक 208 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 4,692 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 1,521 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.