Representative Image
Representative Image

    Loading

    अकोला. जिले में रविवार 27 जून को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 384 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 16 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज तथा 5 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा शनिवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 7 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 12 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 379 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है.

    संक्रमित मरीजों में अकोट के 1, अकोला 3, अकोला ग्रामीण 1, मनपा क्षेत्र के 2 मरीजों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 57,568 तक पहुंच गई है. सौभाग्य से आज जिले में कोरोना वायरस से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 1,126 मरीजों की मौत हो गई है. 

    16 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 16 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें जिले के विविध कोविड केयर सेंटर, अस्पताल के मरीजों का समावेश है. अब तक 56,020 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

    422 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

    अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 57,568 तक पहुंच गई है. अब तक 1,126 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 56,020 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 422 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.