Corona Virus

    Loading

    अकोला. जिले में बुधवार 16 जून को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 916 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 172 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज, 16 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा मंगलवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 21 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 37 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 900 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

    संक्रमित मरीजों में अकोट, पातुर, मूर्तिजापुर, बालापुर, तेल्हारा, बार्शीटाकली, अकोला ग्रामीण व अकोला मनपा क्षेत्र के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 57,260 तक पहुंच गई है.

    172 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 172 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें जिले के विविध कोविड केयर सेंटर, अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक 55,046 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

    1,098 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

    अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 57,260 तक पहुंच गई है. अब तक 1,116 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 55,046 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 1,098 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.