Corona

Loading

अकोला. जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. रविवार को प्राप्त रिपोर्ट में 19 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए. अब पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 397 तक पहुंच गयी है. इस बीच शनिवार की रात एक 60 वर्षीय मालीपुरा निवासी महिला की मौत होने से कोरोना के मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है.

रविवार को प्राप्त 185 रिपोर्ट में 166 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. पाजिटिव मरीजों में 7 महिला व 12 पुरुष हैं. इनमें से 5 व्यक्ति तेल्हारा निवासी हैं, 7 मरीज न्यू तारफैल तथा शेष राऊतवाड़ी, राजीव गांधी नगर, साई नगर डाबकी रोड़, श्रावगी प्लाट, सरकारी गोदाम सिंधी कैम्प, अशोक नगर निवासी प्रत्येकी एक मरीज है. इसी तरह महिला अस्पताल से संदर्भित एक महिला शामिल है.

इन सभी को संस्थागत विलगीकरण में रखा गया है जिसमें से 2 फिरदौस कालोनी तथा अन्य अलसी प्लाट, अकोट फैल, खैर मोहम्मद प्लाट, नानक नगर, इनामदार प्लाट, समता नगर, मोमीन पुरा और रणपिसे नगर निवासी मरीजों के साथ ही अन्य मरीज शामिल हैं. अब पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 397 हो गयी जिसमें से 229 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गयी. अब अस्पताल में एक्टिव पाजिटिव मरीजों की संख्या 144 हैं जिनका उपचार किया जा रहा है.