corona

Loading

  • शहर के साथ साथ जिले भर में बढ़ते जा रहे कोरोना के रोगी

अकोला. शहर तथा जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के रोगी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. अब तक कोविड से 196 लोगों की मौत हो चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार तक आयी रिपोर्ट के अनुसार कुल 6,163 रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव बतायी गयी है जिसमें से 196 रोगियों की मौत हो चुकी है और 4,593 रोगियों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जा चुका है. अभी 1,374 कोरोना पॉजिटिव रोगी उपचार करा रहे हैं.

अब करोनो वायरस शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रहा है. कई सरकारी कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, अधिकारी तथा डाक्टर, नर्सेस भी कोरोना वायरस से पीडित दिखाई दे रहे हैं. कई लोगों की स्थिति चिंताजनक बतायी गयी है. इस तरह इस रोग के प्रसार में अचानक तेजी देखी जा रही है. रोगियों की लगातार बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए शहर तथा जिले भर में आतंक का वातावरण दिखाई दे रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 125 से अधिक कोरोना के रोगी ऑक्सिजन पर हैं.

इस कारण भी लोग अब काफी घबराए हुए देखे जा रहे हैं. सरकारी अस्पताल के साथ साथ सभी अस्पतालों में रोगियों की संख्या काफी बढ़ चुकी है. कुल मिलाकर स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है. अब निजी अस्पतालों में भी उपचार होने के कारण लोगों में कुछ राहत दिखाई दे रही है.