Corona virus: 34,884 new cases of infection reported, 671 more deaths

    Loading

    अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. रविवार 30 मई को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1,860 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले के 1 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 179 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा शनिवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 60 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 239 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 1,681 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

    संक्रमित मरीजों में मूर्तिजापुर के 19, अकोट 25, बालापुर 13, तेल्हारा 12, बार्शीटाकली 14, पातुर के 15, अकोला ग्रामीण 23 व अकोला मनपा क्षेत्र के 58 मरीजों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 55,521 तक पहुंच गई है.

    1 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीजों की मौत हो गई है. वह मरीज बालापुर वेस, तहसील पातुर निवासी 45 वर्षीय महिला है. उसे 24 मई को दाखिल किया गया था. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 1,065 मरीजों की मौत हो गई है. 

    489 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 489 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें जिले के विविध कोविड केयर सेंटर, अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक 49,846 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

    4,610 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू

    अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 55,521 तक पहुंच गई है. अब तक 1,065 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 49,846 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 4,610 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.