corona-virus

Loading

अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार 14 दिसंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 99 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 21 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व रविवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 3 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 24 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 78 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 9 महिला व 12 पुरुषों का समावेश है. जिसमें राधाकिशन प्लॉट, गोरक्षण रोड, छोटी उमरी, अकोट, ग्राम व्याला बालापुर, राम नगर, बड़ी उमरी, कौलखेड, डाबकी रोड, जीएमसी बॉईज होस्टल, जवाहर नगर, गीता नगर, आकाशवाणी नगर, जठारपेठ, खडकी, आम्बेडकर चौक व आदर्श कालोनी के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,888 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें कबीर नगर, अकोला निवासी 62 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 304 मरीजों की मौत हो गई है. 

91 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 91 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 1, आयकॉन हॉस्पिटल से 4, बिहाडे हॉस्पिटल से 1, होटल रिजेंसी से 2, होटल स्कायलार्क से 1 तथा होम आईसोलेशन का कालावधि पूर्ण होने पर 82 मरीजों का समावेश है. अब तक 8,932 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

652 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,888 तक पहुंच गई है. अब तक 304 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 8,932 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 652 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.