Representable Pic
Representable Pic

Loading

अकोला. जिले में खरीफ मौसम के लिए बुआई का औसत क्षेत्रफल 4.80 लाख हेक्टेयर है. जिसके लिए 80,830 मी. टन रासायनिक खाद की पूर्ति के लिए कृषि आयुक्तालय पुणे द्वारा आवंटन किया गया है. जिले में 29,646 मी.टन खाद का स्टाक उपलब्ध हुआ है. यह खाद तहसील स्तरीय विक्रेता तक व किसान समूह मार्फत किसानों तक पहुंचाया जाएगा. जिला कृषि विकास अधिकारी मुरली इंगले ने सभी किसानों से आह्वान किया कि, वे खाद विक्रेता दूकान पर भीड़ न करें.

कोरोना संकट के कारण जिलाधिकारी तथा अध्यक्ष जिला स्तरीय कृषि निविष्ठा संनियंत्रण समिति ने रासायनिक खाद की पूर्ति ग्रामीण व तहसील स्तर पर खाद विक्रेताओं तक पहुंचाने के आदेश दिए हैं. तदनुसार रासायनिक खाद की पूर्ति की गई है. किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषि सहायक, कृषि पर्यवेक्षक, मंडल कृषि अधिकारी, कृषि अधिकारी, पंचायत समिति व तहसील कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.