coronavirus

    Loading

    • 1,288 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

    अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. शनिवार 27 फरवरी को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1,499 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 3 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 211 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा शुक्रवार की देर रात रैपिड एं

    टीजन टेस्ट में 69 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 280 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 1,288 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 68 महिला व 143 पुरुषों का समावेश है. संक्रमित मरीजों में अकोट, बार्शीटाकली, बालापुर, मुर्तिजापुर, पातुर, तेल्हारा व अकोला शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 15,672 तक पहुंच गई है.

    3 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 3 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम खापरवाडी अकोट निवासी 60 वर्षीय पुरुष मरीज, अकोट निवासी 66 वर्षीय पुरुष मरीज व चर्तुभूज कालोनी, अकोला निवासी पुरुष मरीज का समावेश है. इस में एक मरीज की निजी अस्पताल व 2 मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 366 मरीजों की मौत हो गई है. 

    179 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 179 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज 82, होटल स्कायलार्क 11, सूर्यचंद्र हॉस्पिटल 4, होटल रिजेंसी 2 व होम आईसोलेशन से 80 मरीजों का समावेश है. अब तक 12,067 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

    3,239 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

    अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 15,672 तक पहुंच गई है. अब तक 366 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 12,067 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 3,239 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.