chikhloli dam

    Loading

    अकोला. जिले के महान स्थित काटेपूर्णा बांध से अकोला शहर, एमआईडीसी व मुर्तिजापुर शहर के लिए जलापूर्ति की जाती है. यह बांध 1976 से लोगों की प्यास बुझा रहा है. सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में बांध में प्रचुर मात्रा में जल संग्रहण होने से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी नहीं होगी. पिछले तीन वर्षों में बांध के 100 प्रतिशत भरने से पानी की कमी से निपटने का नहीं पड़ा है.

    इस साल भी गर्मी खत्म हो गई है और मानसून आनेवाला है. हालांकि बांध में 32 फीसदी पानी उपलब्ध होने से पानी की किल्लत की समस्या नहीं बनी है. इस वर्ष किसान गेहूं, चना और अन्य गर्मियों की फसलें उगाने में सक्षम हुए हैं क्योंकि बांध ने कृषि को प्रचुर मात्रा में पानी भी उपलब्ध कराया है. पिछले साल भी मई के महीने में करीब 35 प्रतिशत पानी बांध में उपलब्ध था.

    वर्तमान में बांध में कुल 27.78 एम.एम. क्यूसेक पानी उपलब्ध है. इस वर्ष बांध के रास्ते पर मुरूम और खड़ीकरण का कार्य किया गया है. बांध के लिए सिक्यूरिटी गार्ड की नियुक्ति करने पर विचार शुरू है. यह जानकारी काटेपूर्णा बांध के अभियंता नीलेश घारे ने दी है.