wardha

Loading

अकोला. बुधवार को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 315 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 33 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव, 282 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव, 1 मरीज की मौत व 37 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. पाजिटिव मरीजों में 20 महिलाओं व 13 पुरुषों का समावेश है. जिसमें पातुर, ग्राम पारस, अकोट, ग्राम अकोली जहांगीर अकोट, गौरक्षण रोड, बालापुर, मूर्तिजापुर, राजपूतपुरा, चांदुर, बोरगांव मंजू, बड़ी उमरी, ग्राम धोत्रासिंदे मूर्तिजापुर, ग्राम मुंडगांव अकोट के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1,943 तक पहुंच गई है.

इस दौरान 13 जुलाई को अस्पताल में दाखिल अकोट तहसील के ग्राम मुंडगांव निवासी 76 वर्षीय पुरुष मरीज की उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 98 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं बुधवार को सरकारी मेडिकल कालेज से 1, कोविड केयर सेंटर से 32, आयकॉन हास्पिटल से 2, ओजोन हास्पिटल से 1 व मूर्तिजापुर उपजिला अस्पताल से 1 के साथ कुल 37 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक 1,630 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 215 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है.