wardha

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस ने पूरी तरह से अपना जाल बिछाया है. गुरुवार 25 जून को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 298 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 33 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा 265 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 13 महिलाओं व 20 पुरुषों का समावेश है. जिसमें 8 हरिहर पेठ, 6 डाबकी रोड, 3 आदर्श कालोनी, 2 सिंधी कैम्प, 2 अकोट फैल तथा अन्य बाकी मरीजों में बालापुर, अन्नाभाऊ साठे नगर, श्रीवास्तव चौक, भीम नगर, गंगा नगर, पातुर, कालवाडी, खदान, तारफैल, देशमुख फैल, लक्ष्मी नगर, हिंगोली जिले के केंद्र खुर्द के निवासियों का समावेश है

 कोरोना वायरस ने जिला कारागृह के साथ-साथ न्यायालय, मनपा कार्यालय व पुलिस स्टेशन में प्रवेश कर लिया है. इसी के साथ जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. जिससे अकोला जिले की चिंता बढ़ गई है. 

-अब तक 74 की मौत
इस दौरान 3 मरीजों की मौत होने की जानकारी मिली है. जिसमें 2 जून को अस्पताल में दाखिल बैदपुरा निवासी 55 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है. 22 जून को अस्पताल में दाखिल हिंगोली जिले के केंद्र खुर्द निवासी 21 वर्षीय महिला की 24 जून की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई है. जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पाजिटिव आई है. 15 जून को अस्पताल में दाखिल बालापुर तहसील के ग्राम खामखेड निवासी 50 वर्षीय पुरुष मरीज की 24 जून की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई है.

अब तक कोरोना वायरस से 74 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें से एक मरीज ने आत्महत्या की है. आज 85 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 12 तथा कोविड केअर सेंटर से 73 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक 990 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1,342 तक पहुंच गई है. अभी 278 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है.