corona

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 161 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 26 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व मंगलवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 8 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 34 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 135 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 13 महिला व 13 पुरुषों का समावेश है. जिसमें ग्राम राजंदा बार्शीटाकली, गुलजारपुरा, ग्राम येवला बार्शीटाकली, रामदास पेठ, मूर्तिजापुर, तोष्णीवाल लेआऊट, शास्त्री नगर, गोडबोले प्लॉट, गणेश नगर, मलकापुर, सिविल लाइन, भिरडवाडी, बालापुर, शिवणी, व्ही.एच.बी. कालोनी, बार्शीटाकली, बड़ी उमरी, जीएमसी व सिंधी कैम्प के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 8,320 तक पहुंच गई है.

2 मरीजों की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम येवला बार्शीटाकली निवासी 70 वर्षीय पुरुष मरीज व नवानगर बालापुर निवासी 78 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन दोनों मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक 276 मरीजों की मौत हो गई है.  

164 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 164 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 7, बिर्हाडे हॉस्पिटल से 2, ओजोन हॉस्पिटल से 1, आयकॉन हॉस्पिटल से 3, अकोला एक्सीडेंट क्लिनिक से 2, सूर्यचंद्रा हॉस्पिटल से 1 व होम आईसोलेशन का अवधि पूर्ण होने पर 148 मरीजों का समावेश है. अब तक 7,678 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

366 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 8,320 तक पहुंच गई है. अब तक 276 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 7,678 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 366 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.