corona

  • 623 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

Loading

अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार 6 दिसंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 651 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 28 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व शनिवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 6 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 34 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 623 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 9 महिलाओं व 19 पुरुषों का समावेश है. जिसमें गौरक्षण रोड के 6, तोष्णीवाल लेआऊट के 3, खदान 2 और शेष न्यू खेतान नगर, विद्युत कालोनी, बालापुर, बार्शीटाकली तहसील के साहित, बार्शीटाकली तहसील के ही ग्राम जनूना, राजूराघाट धोत्रा, तापडिया नगर, पातुर, बार्शीटाकली, केशव नगर, किनखेड, सिटी कोतवाली के सामने, आश्रय नगर, नंदापुर तह.पातुर, अकोट, रतनलाल प्लाट व राम नगर के प्रत्येक एक मरीज का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,660 तक पहुंच गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 298 मरीजों की मौत हो गई है. 

23 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 23 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 6, आयकॉन हॉस्पिटल से 5, ओजोन अस्पताल 5, हॉटेज रिजेन्सी 3, सूर्यचंद्रा हॉस्पिटल 1 व बिर्हाडे हॉस्पिटल से 3 मरीजों का समावेश है. अब तक 8,717 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

645 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,660 तक पहुंच गई है. अब तक 298 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 8,717 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 645 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.