फिर मिले 37 संक्रमित, 33 की रिपोर्ट निगेटिव

Loading

अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा बरकरार है. मंगलवार 7 जुलाई को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 49 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 16 पाजिटिव व रैपिड जांच रिपोर्ट में 21 पाजिटिव के साथ कुल 37 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा 33 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 7 महिलाओं व 9 पुरुषों का समावेश है.

जिसमें कच्ची खोली, अकोट, सिंधी कैम्प, नानक नगर, जीएमसी, पक्की खोली, आदर्श कालोनी, अकोट फैल के निवासियों का समावेश है. 5 व 6 जुलाई को पातुर में की गई रैपिड जांच में 21 पाजिटिव मरीज पाए गए. जिसका मंगलवार की रिपोर्ट में समावेश किया गया है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1,779 तक पहुंच गई है. मंगलवार को और एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 90 हो गया है. अब तक 1,288 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.