Banned gutka being sold in the district, food and drug administration department ignored
file

Loading

अकोला. जिला पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर के विशेष पथक प्रमुख मिलिंदकुमार बहाकार ने गुटका यातायात करने वाले चार वाहनों को पकड़ा है. इस घटना ने अवैध गुटका सहित 37 लाख रु. का माल जब्त किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकाली चौक से तोष्णीवाल लेआउट की ओर संदेहास्पद चार मालवाहक गाड़ियों को रोका और जांच करने पर पता चला कि वाहनों में पान मसाला व सुगंधित तंबाकू के कट्टे, बड़ी मात्रा में गुटका पाया गया जिसका मूल्य 19.75 लाख रु. है.

इस प्रकरण में इमरान खान इरफान खान (23) निवासी शिवनी, शहाबाज मिर्जा गुलाब बेग (23) निवासी शिवनी, तनवीर खान हसन खान (40) निवासी अकोला, मजहर अली अयुब अली (30) निवासी अकोला, अफजल खान फिरोज खान (33) निवासी बैदपुरा, अकोला, आदिल खान फिरोज खान (30) निवासी बैदपुरा, सैय्यद उमर सैय्यद मुस्ताक (22) निवासी गुलजारपुरा बोरगाव मंजू से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यह माल अकोला निवासी वहीद खान जागीर खान और नीलेश संगवी का है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत वाघुडे के मार्गदर्शन में विशेष पथक प्रमुख मिलिंदकुमार बहाकार के पथक ने की.