39 कोरोना संक्रमित मिले, 335 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

Loading

अकोला. सोमवार 6 जुलाई को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 374 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 39 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा 335 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में एक 13 माह की बालिका के साथ 20 महिलाओं व एक 4 वर्षीय व एक 8 वर्षीय बालक के साथ 19 पुरुषों का समावेश है. जिसमें 11 बालापुर, 5 बोरगांव मंजू, 4 गीता नगर,  3 जेल क्वार्टर, 2 पोला चौक, 2 सिंधी कैम्प तथा अन्य बाकी मरीजों में नानक नगर, कच्ची खोली, ज्ञानेश्वर नगर, बड़ी उमरी, वानखडे नगर, कैलास नगर, आदर्श कालोनी, वाशिम बायपास, महान, अकोट, खामगांव जि. बुलढाना व मालेगांव जि. वाशिम के निवासियों का समावेश है.

अब तक कोरोना वायरस से 89 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इस दौरान सरकारी मेडिकल कालेज से 10 व कोविड केयर सेंटर से 18 मरीजों के साथ कुल 28 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक 1,286 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1,742 तक पहुंच गई है. अभी 367 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है.