मंगलवार को फिर लेट लतीफ 39 कर्मचारी पाए गए, मनपा आयुक्त ने एक दिन वेतन कटौती के दिए निर्देश

Loading

अकोला. मंगलवार की सुबह मनपा आयुक्त संजय कापडणीस ने मनपा मुख्य कार्यालय के विविध विभागों की दैनिक कामकाज का रजिस्टर जांचा और सामान्य प्रशासन विभाग को प्रत्येक विभाग की जांच करने की सूचना दी. इसी तरह जिन कर्मचारियों द्वारा अब तक वर्क रजिस्टर तैयार नहीं किया है उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करने की सूचना दी.

मनपा आयुक्त ने कहा कि कार्यालय में देरी से आनेवाले तथा पूर्व अनुमति न लेते हुए अनुपस्थित रहनेवाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंगलवार को मनपा आयुक्त के आदेश पर निरीक्षण करने पर कुल 39 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिसमें कोविड कक्ष 1, स्वास्थ्य 1, बिजली 12, सूचना अधिकार कक्ष 1, नगर रचना विभाग 1, जलप्रदाय विभाग 2, पूर्व जोन कार्यालय 2, उत्तर जोन कार्यालय 16, दक्षिण जोन कार्यालय 3 कुल 39 कर्मचारियों का एक दिवसीय वेतन कटौती करने के निर्देश मनपा आयुक्त संजय कापडणीस ने दिए है.