69 cases JN.1 variant of Covid reported in country till December 25
Representative Image

    Loading

    अकोला. जिले में सोमवार 19 जुलाई को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 129 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 4 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज, 1 मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव व एंटीजन टेस्ट में 1 मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 2 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 128 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

    संक्रमित मरीजों में अकोला ग्रामीण व मनपा क्षेत्र के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 57,721 तक पहुंच गई है.

    4 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 4 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें जिले के विविध कोविड केयर सेंटर, अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक 56,545 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

    43 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

    अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 57,721 तक पहुंच गई है. अब तक 1,133 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 56,545 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 43 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.