lifestyle

Loading

अकोला. महानगर को जलापूर्ति करने वाले   ग्राम महान स्थित काटेपूर्णा बांध के 4 गेट सुबह खोले गये. 32.80 घन मीटर प्रति सेकंड पानी की निकासी कर नदी में पानी छोड़ा गया. 

ग्राम महान स्थित काटेपूर्णा बांध के जलग्राही क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से काटेपूर्णा बांध का जलभंडारण बढ़कर 85 प्रश तक पहुंचने के बाद बांध से पानी निकासी करने का निर्णय सिंचाई विभाग द्वारा लिये जाने के बाद  बांध के 4 गेट  10 सेमी खोले गये. बांध का पानी छोड़े जाने के पूर्व ही  नदी किनारे बसे गांवों के लोगों को सूचना दी गई  थी. काटेपूर्णा बांध के पानी का उपयोग मूर्तिजापुर शहर के लिए जलापूर्ति करने में सहायक है. वाशिम जिले में अधिक बारिश होने से इस वर्ष काटेपूर्णा बांध पूरी तरह भर गया है. जलस्तर कायम रखने हेतु बांध के पानी की निकासी की जा रही है.