What secrets of Corona is China hiding Dragon trying to stop finding out the source of the virus

Loading

अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार 15 दिसंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1,114 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 38 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व सोमवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 2 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 40 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 1,076 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 17 महिला व 21 पुरुषों का समावेश है. जिसमें गणेश नगर छोटी उमरी, संतोष नगर, अलसी प्लॉट, पातुर, ग्राम उरल बु., अडोशी, बिर्ला राम मंदिर, जीतापुर खेडकर, रामटेक, जठारपेठ, आपातापा, बिर्ला कॉलनी, काला मारोती परिसर, न्यू राधाकिशन प्लॉट, आदर्श कालोनी, मराठा नगर, गायत्री नगर, मलकापुर, तोष्णीवाल लेआऊट, गोरक्षण रोड, मेन सिटी, यमुना संकुल, बार्शीटाकली, बालापुर, वाशिम बायपास, देशमुख फैल व ग्राम उजवलेश्वर बार्शीटाकली के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,928 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम भौरद, अकोला निवासी 75 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 305 मरीजों की मौत हो गई है. 

45 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 45 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 6, आयकॉन हॉस्पिटल से 5, युनिक हॉस्पिटल से 1, बिहाडे हॉस्पिटल से 2 तथा होम आईसोलेशन का कालावधि पूर्ण होने पर 31 मरीजों का समावेश है. अब तक 8,977 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. 

646 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,928 तक पहुंच गई है. अब तक 305 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 8,977 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 646 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.