corona
File Photo

    Loading

    अकोला. अमरावती विभाग के पांच जिलों में रविवार शाम तक कुल 4,385 लोगों की मौत कोरोना से हुई. सूत्रों ने बताया कि सबसे ज्यादा 1,279 पीड़ित यवतमाल जिले में हुई हैं. पिछले 14 महीनों में कोरोना पांच जिलों- अमरावती, अकोला, वाशिम, बुलढाना और यवतमाल में फैल गया है. अब तक विभाग में 3 लाख 21 हजार 560 कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं. इनमें से 4,385 अपनी जान गंवा चुके हैं. अमरावती जिले में अब तक सभी अधिक 85,847 कोरोना पीड़ित मरीज पाए गए हैं. इन में से 75,756 व्यक्तियों के ठीक होने से उन्हें डिस्चार्ज दिया गया है तथा 1,311 मरीजों की मौत हुई है.

    बुलढाना जिले में 74,239 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 455 व्यक्तियों की मौत हुई है. यवतमाल जिले में 69,729 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, यहां 1,279 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. अकोला जिले में रविवार की शाम तक कुल 53,823 संक्रमित मरीज मिले हैं, इनमें से 840 की मौत होने की जानकारी सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज की गयी हैं.

    मूल रूप से कहा जाता है कि अकोला जिले में अब तक 1000 से अधिक कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है. वाशिम जिले में पिछले 14 महीनों में कुल 37,922 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 500 व्यक्तियों की मौत कोरोना से हुई है. 

    कोरोना पॉजिटिव की संख्या 26 हजार से अधिक

    संभाग के सभी पांच जिलों में सक्रिय पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 26,762 हो गई है. सबसे ज्यादा 8 हजार 778 मरीज अमरावती जिले में हैं. उसके बाद रविवार शाम तक अकोला जिले में 6,084 सक्रिय पॉजिटिव मरीज दर्ज किए जा चुके हैं. बुलढाना जिले में 4 हजार 585 एक्टिव पॉजिटिव मरीज, वाशिम जिले में 3 हजार 274 एक्टिव मरीज और यवतमाल जिले में 4 हजार 41 एक्टिव पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए हैं. अब तक सभी पांच जिलों में 2 लाख 90 हजार 395 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

    अमरावती जिला  वैक्सीनेशन में आगे

    इस बीच अमरावती जिले ने कोरोना के खात्मे के लिए शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में अग्रणी भूमिका निभाई है. अमरावती जिले में अब तक 3 लाख 92 हजार 206 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया है. इसी तरह बुलढाना जिले में 3 लाख 48 हजार 614 तथा यवतमाल जिले में 3 लाख 44 हजार 831 व्यक्तियों ने वैक्सीनेशन का लाभ लिया है. अकोला जिले में 2 लाख 59 हजार 795 व्यक्तियों ने तथा वाशिम जिले में 1 लाख 98 हजार 821 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन रविवार की सायं तक हुआ है. इस तरह अब तक कुल 15 लाख 44 हजार 267 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन होने की जानकारी मिली है.