44 लाख रु. की ठगी करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

Loading

  • आर्थिक अपराध शाखा की कार्रवाई 

अकोला. दाल के सौदे में रकम न देने के प्रकरण में दालमिल संचालक द्वारा फरवरी माह में पुलिस में शिकायत दर्ज की गयी थी. इस प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक ने आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी थी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरु की है.

सूत्रों के अनुसार एमआईडीसी स्थित नेहा पल्सेस प्रतिष्ठान की दाल एक व्यापारी ने 44,25,584 रु. में खरीदी और एक सप्ताह में रकम देने का आश्वासन दिया था. साथ में तीन धनादेश भी दिए थे लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बावजूद व्यापारी ने रकम नहीं दी. व्यापारी द्वारा दाल मिलर को दिए गए तीन धनादेश खाता बंद होने से वापिस लौट आए.

पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गयी. इस बीच नेहा पल्सेस के संचालक तुषार गोयनका से अंकित कॅन्वासर्स के संचालक अंकित पंचमिया ने इसके पूर्व भी दाल खरीदी थी. कई बार आर्थिक व्यवहार हुए. विश्वास पर यह दाल अंकित को दी गयी थी लेकिन रकम न देने पर गोयनका ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज किए जाने के बाद आर्थिक अपराध शाखा ने इस प्रकरण में अंकित पंचमिया को गिरफ्तार किया है.