India Corona Updates
File Photo

    Loading

    अकोला. जिले में रविवार 13 जून को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 953 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत, 199 मरीजों को डिस्चार्ज, 29 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा शनिवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 16 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 45 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 924 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है.

    संक्रमित मरीजों में अकोट, पातुर, मूर्तिजापुर, बालापुर, तेल्हारा, बार्शीटाकली, अकोला ग्रामीण व अकोला मनपा क्षेत्र के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 57,146 तक पहुंच गई है. इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. यह मरीज मालीपुरा निवासी 86 वर्षीय पुरूष है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 1,112 मरीजों की मौत हो गई है. 

    199 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 199 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें जिले के विविध कोविड केयर सेंटर, अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक 54,612 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

    1,422 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

    अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 57,146 तक पहुंच गई है. अब तक 1,112 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 54,612 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 1,422 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.