corona

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार 20 अक्टूबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 170 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 32 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव, अकोला के डा. हेडगेवार हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर द्वारा ध्रुव पैथॉलॉजी लैब, नागपुर इस निजी प्रयोगशाला से 5 मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव व रविवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 10 मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 47 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 138 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 21 महिला व 11 पुरुषों का समावेश है. जिसमें अकोट के 7, सिंधी कैम्प के 4, सिटी कोतवाली व सांगलूद के प्रत्येक 3, शेष सिरसोली, हिंगना रोड, नेहरु नगर, अकोट फैल, हनुमान बस्ती, बालापुर, दगड़खेड़, वसंत नगर, गवली पुरा, कैलास टेकड़ी, न्यू राधाकिसन प्लाट, मांजरी, वाड़ेगांव, गौरक्षण रोड और रेणुका नगर का प्रत्येक एक मरीज का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 8,122 तक पहुंच गई है.

43 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 43 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 23, उप जिला अस्पताल मुर्तिजापुर से 6, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल से 5, कोविड केअर सेंटर से 3, आयकॉन हॉस्पिटल से 2, होटल स्कायलार्क सेंटर से 3 तथा बिहाड़े हॉस्पिटल से 1 कुल मिलाकर 43 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक 7,397 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

459 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 8,122 तक पहुंच गई है. अब तक 266 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह 7,397 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 459 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.