Corona Updates: Britain's army chief Corona positive, country's defense minister and top officer isolated himself

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम है. कोरोना ने अब अपना जाल जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय में बिछाया है. सोमवार व मंगलवार की रिपोर्ट में इस कार्यालय की 2 महिलाओं को कोरोना का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. जिससे कार्यालय में खलबली मच गई है. मंगलवार को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 232 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 34 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व सोमवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 14 मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 48 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 198 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 18 महिलाओं व 16 पुरुषों का समावेश है. जिसमें ग्राम सस्ती पातुर, बाजोरिया नगरी, रवि नगर, बड़ी उमरी, जोगलेकर प्लॉट, न्यू भीम नगर, ग्राम पुनोती, वाडेगांव, श्रावगी प्लॉट, शिवर, सीएस ऑफिस, पुराना शहर, अकोट, गंगा नगर, जीएमसी होस्टल व बार्शीटाकली के निवासियों का समावेश है. जिले में संक्रमितों की संख्या 3,101 तक पहुंच गई है. इस दौरान सोमवार की देर रात एक मरीज की मौत हो गई है. यह मरीज पुराना शहर बायपास गंगा नगर निवासी 51 वर्षीय पुरुष मरीज है.  उसे 9 अगस्त को अस्पताल में दाखिल किया था. उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है.

अब तक 2,444 मरीजों को दिया डिस्चार्ज
अब तक 117 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इस दौरान मंगलवार को सरकारी मेडिकल कालेज से 3, अकोला कोविड सेंटर से 4, मूर्तिजापुर उपजिला अस्पताल से 4, आयकॉन अस्पताल से 5, ओजोन अस्पताल से 3 के साथ कुल 19 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक 2,444 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 540 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.