Corona

Loading

अकोला. कोरोना संक्रमण जांच के लिए जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट चलाई जा रही है. इसमें 141 व्यक्तियों की जांच में 5 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी प्रा. संजय खडसे ने दी है. जिले में अकोला ग्रामीण, पातुर, बालापुर, तेल्हारा व सरकारी मेडिकल कालेज में जांच नहीं की गई है. अकोट में 15 व्यक्तियों की जांच की गई है, जिसमें 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. मूर्तिजापुर में 21 व्यक्तियों की जांच की गई है, जिसमें 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. बार्शीटाकली में 4 लोगों की जांच की गई है, जिसमें 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. अकोला मनपा में 84 व्यक्तियों की जांच की गई है, जिसमें 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

अब तक 10,118 व्यक्तियों की हुई जांच
 जिले में 17 स्वास्थ्य कर्मचारियों की जांच की गई है, जिसमें किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है. जिले में 141 व्यक्तियों की जांच में 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. अब तक जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट व्दारा 10,118 व्यक्तियों की जांच में 508 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. यह जानकारी जिला प्रशासन ने दी है.