26 countries appeal for removal of sanctions from US, Western countries to tackle Covid-19

Loading

अकोला.  गुरुवार को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 395 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 37 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व बुधवार देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 18 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 55 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 358 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 19 महिलाओं व 18 पुरुषों का समावेश है. जिसमें कैलाश टेकडी, खदान, तथागत नगर शिवनी, बड़ी उमरी, वानखडे नगर, कोठारी, उगवा, वाडेगांव, तेल्हारा, हिवरखेड, भीम नगर, राणेगांव तेल्हारा, बालापुर, शिवसेना वसाहत, रेणुका नगर, केशव नगर के निवासियों का समावेश है. 

बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 2,579 तक पहुंच गई है. इस दौरान बुधवार की देर रात 1 मरीज की मौत हो गई है. अब तक 105 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इस दौरान गुरुवार को सरकारी मेडिकल कालेज से 8, अकोला कोविड केयर सेंटर से 6, होटल रिजेन्सी से 2 के साथ कुल 16 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक 2,070 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 404 संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से मिली है.