Fraud
Pic: Social Media

    Loading

    अकोला. एटीएम मशीन से एक महिला पैसे नहीं निकाल पा रही थी. यह देख दो युवकों को महिला के पास से सारी जानकारी मिल गई. कुछ ही देर में महिला के खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए गए. पुलिस ने इस संबंध में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गौरक्षण रोड पर माधुरी सोलंके (59) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उनकी बेटी विदेश में काम करती है.

    वह हमेशा पैसे भेजती है. 26 जून को उन्होंने एचडीएफसी बैंक में खाता खोला. उनकी बेटी ने खाते में 2 लाख 45 हजार रुपये भेजे. जिससे माधीर सोलंके अपनी पोती के साथ एटीएम पर पहुंची. वहां पहले से दो युवक मौजूद थे. उन्होंने बताया कि एटीएम कार्ड का उपयोग कैसे किया जाता है. फिर उसने उनसे कुछ बटन दबाने को कहा और वे चले गए. लेकिन राशि नहीं निकल सकी.

    उसके बाद मोबाइल पर मैसेज आया कि 60 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं. कस्टमर केयर पर संपर्क करने पर खाते से लगातार तीन निकासी के बाद बचत खाता बंद कर दिए जाने की जानकारी दी गयी. इस मामले में खदान थाने के पुलिस निरीक्षक डी.सी. खंडेराव के मार्गदर्शन में जांच चल रही है.