Coronavirus

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार 22 नवंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1,459 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 52 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व शनिवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 11 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 63 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 1,407 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 16 महिलाओं व 36 पुरुषों का समावेश है. जिसमें मुर्तिजापुर के 13, जीएमसी व पुराना शहर, जठारपेठ के प्रत्येक 3, डाबकी रोड, तापड़िया नगर, दहातोंडा, एसबीआई कालोनी, सातव चौक के प्रत्येक 2 तथा शेष भीम नगर, कुंभारी, बड़ी उमरी, वाड़ेगांव, बालापुर, कान्हेरी गवली, दीपक चौक, मयूर कालोनी, मुकुंद नगर, मिलिंद नगर, छोटी उमरी, तथागत नगर, मलकापुर, तलेगांव, सिद्ध विनायक कालोनी, गौरक्षण रोड़, म्हाडा कालोनी, पुराना खेतान नगर, बार्शीटाकली, और दानापुर निवासी प्रत्येक एक मरीज का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,019 तक पहुंच गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 288 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

13 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 13 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 8, आयकॉन हॉस्पिटल से 1, ओजोन हॉस्पिटल से 2 व होटल रिजेन्सी से 2 मरीजों का समावेश है. अब तक 8,230 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

501 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,019 तक पहुंच गई है. अब तक 8,230 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 501 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.

11 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए 

पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अब नागरिकों को सतर्क रहकर व्यवहार करना अत्यावश्यक है. सतर्कता न बरतना महंगा पड़ सकता है. शनिवार की देर शाम प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अकोला जिले में 11 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए, यह जानकारी प्रशासन द्वारा दी गई है. कुल मिलाकर 146 संदिग्ध मरीजों की रैपिड एन्टीजेन टेस्ट की गई थी जिसमें 11 शिक्षक पॉजिटिव पाए गए.

जिसमें बार्शीटाकली स्वास्थ्य केंद्र के 2, सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय में की गई जांच में 8, हेडगेवार लैब में की गई जांच में 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. सरकार व प्रशासन ने कोरोना के संदर्भ में नियमों का पालन करने और सतर्क रहने का आहवान नागरिकों से किया है.