corona

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार 15 सितंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 212 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 65 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व सोमवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 8 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 73 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 147 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पॉजिटिव मरीजों में 11 महिलाओं व 54 पुरुषों का समावेश है.

जिसमें अकोट, जठारपेठ, खदान, डाबकी रोड, रेलवे स्टेशन परिसर, शंकर नगर, जीएमसी होस्टल, मुर्तिजापुर रोड, चांदूर, गीता नगर, दापुरा, इमरॉल्ड कालोनी, सिंधी कैम्प, गोडेबोले प्लॉट, बड़ी उमरी, बालापुर, मुर्तिजापुर, सोपीनाथ नगर, अशोक नगर, शास्त्री नगर, छोटी उमरी, लंगडगंज, बोरगाव मंजू, संभाजी नगर, मलकापुर, नानक नगर, दहिगांव गावंडे, नागे लेआऊट, आश्रय नगर, कौलखेड, चांदुर, गाडगे नगर, आदर्श कालोनी, पुराना तापडिया नगर, सिविल लाइन, जीएमसी, केशव नगर, सागूर अडगांव, कृषि नगर, ग्राम कार्ला बु. तेल्हारा, तेल्हारा, चोहट्टा बाजार, ग्राम खिरपुरी बालापुर, ग्राम रुस्तमाबाद बार्शीटाकली व कट्यार के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 5,796 तक पहुंच गई है.

3 मरीजों की मौत
इस दौरान मंगलवार को 3 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें 8 सितंबर को अस्पताल में दाखिल राजेश्वर कालोनी निवासी 56 वर्षीय महिला मरीज, 12 सितंबर को अस्पताल में दाखिल ग्राम वाडेगांव बालापुर निवासी 65 वर्षीय महिला मरीज व 12 सितंबर को अस्पताल में दाखिल मुर्तिजापुर निवासी 62 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इन तीनों मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक 189 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

31 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 
इस दौरान मंगलवार को 31 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें मुर्तिजापुर उप जिला अस्पताल से 5, हेंडज मुर्तिजापुर कोविड केअर सेंटर से 12 अकोट कोविड केअर सेंटर से 10 व बालापुर कोविड केअर सेंटर से 4 मरीजों का समावेश है. अब तक 4,403 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

1,204 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 
अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 5,796 तक पहुंच गई है. अब तक 189 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 4,403 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 1,204 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.