Representative Image
Representative Image

    Loading

    अकोला. जिले में मंगलवार 2 जून को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1,561 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 8 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 148 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा मंगलवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 41 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 189 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 1,413 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

    संक्रमित मरीजों में मूर्तिजापुर, अकोट, बालापुर, तेल्हारा, बार्शीटाकली, पातुर, अकोला ग्रामीण व अकोला मनपा क्षेत्र के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 56,058 तक पहुंच गई है.

    8 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 8 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम पांगरा पातुर निवासी 70 वर्षीय पुरुष, ग्राम विवरा पातुर निवासी 40 वर्षीय पुरुष, ग्राम दाताला मूर्तिजापुर निवासी 55 वर्षीय महिला, शिव नगर निवासी 56 वर्षीय पुरुष, बालापुर निवासी 23 वर्षीय महिला, अकोट निवासी 46 वर्षीय पुरुष, बोरगांव मंजू निवासी 69 वर्षीय पुरुष व बाजोरिया नगर निवासी 66 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 1,080 मरीजों की मौत हो गई है. 

    408 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 408 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें जिले के विविध कोविड केयर सेंटर, अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक 51,084 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

    3,894 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

    अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 56,058 तक पहुंच गई है. अब तक 1,080 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 51,084 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 3,894 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.