File Pic
File Pic

    Loading

    अकोला. रामदासपेठ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र राउत व डीबी दल के कर्मचारियों ने गोपनीय सूचना के आधार पर सुभाष चौक में नाकाबंद कर 8 गोवंशों को छुड़ाकर जीवनदान दिया है. इस अवसर पर लगभग 5 लाख 60 हजार रू. का माल जब्त किया गया है.

    जानकारी के अनुसार सुभाष चौक में जाल बिछाकर पुलिस कर्मियों ने वाहन क्र.एमएच-30 बीडी-2822 को रोकने का प्रयास करने पर वाहन चालक वाहन को कुछ दूरी पर ही रोक कर फरार हो गया. सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र राउत ने स्टाफ की मदद से वाहन का निरीक्षण कर इस वाहन से आठ गोवंशों को छुड़ाया. इस अवसर पर 1 लाख 60 हजार रू. मूल्य का गोवंश तथा 4 लाख रू. मूल्य का वाहन इस तरह कुल 5.60 लाख रू. का माल जब्त किया गया.

    पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ रामदासपेठ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत, एसडीपीओ सचिन कदम, पुलिस निरीक्षक विलास पाटिल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र राउत, पुलिस कर्मचारी प्रीतम व डी.बी. दल के कर्मचारियों ने की है.