corona

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार 26 सितंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 361 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 78 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व शुक्रवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 10 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 88 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 283 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 19 महिलाओं व 59 पुरुषों का समावेश है. जिसमें कान्हेरी सरप, मराठा नगर, खोलेश्वर, गड्डम प्लॉट, बड़ी उमरी, वाशिम बायपास, वखारिया नगर, जठारपेठ, बार्शीटाकली, सुकली, गोरक्षण रोड, अकोट, अमनखा प्लॉट, बालापुर, जीएमसी, खडकी, राऊतवाडी, मुर्तिजापुर, पातुर, बोर्डी, सिविल लाइन, वानखेडे नगर, रणपिसे नगर, जवाहर नगर, सिंधी नगर, कौलखेड, वडद, बोरगांव मंजू, डाबकी रोड, ग्राम खामखेड पातुर, मारोती नगर, स्टेशन रोड, रतनलाल प्लॉट, रामदास पेठ, सुधीर कालोनी, द्वारका नगरी, कोलंबी, चागेफल, गिरी नगर, आसरा कालोनी, रेणुका नगर, गोडबोले प्लॉट व निमवाडी के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,091 तक पहुंच गई है.

3 मरीजों की मौत
इस दौरान 3 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें 10 सितंबर को अस्पताल में दाखिल पुराना शहर, अकोला निवासी 65 वर्षीय पुरुष मरीज, 18 सितंबर को अस्पताल में दाखिल अकोट फैल निवासी 84 वर्षीय पुरुष मरीज व 17 सितंबर को अस्पताल में दाखिल महसुल कालोनी, अकोला निवासी 58 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन 3 मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 224 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

36 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 
इस दौरान 36 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 25, अकोला कोविड केयर सेंटर से 6, होटल रिजेंसी से 3, होटल स्कायलॉक से 1 व आयुर्वेदिक महाविद्यालय से 1 मरीज का समावेश है. अब तक 5,371 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. 

1,497 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू
अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,091 तक पहुंच गई है. अब तक 224 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 5,371 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 1,497 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.