File Photo
File Photo

Loading

अकोला. पुलिस अधीक्षक के विशेष दल ने जिले के विविध स्थानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की है. इस कार्रवाई के कारण अवैध व्यवसायियों में खलबली मची है. की गयी छापामार कार्रवाई के दौरान 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 29 हजार रू. का माल जब्त किया है. विशेष दल ने ग्राम चोहट्टा बाजार में एक स्थान पर छापामार कार्रवाई कर शेख सादिक शेख कदीर, शहेनशहा सत्तार शहा, मेहमूद शहा सलामत शहा, बालकृष्ण म्हातुरकर, केशव नरवाड़े, रामदास वडाल, ज्ञानेश्वर इंगले नामक जुआरियों को हिरासत में लेकर उनके पास से 24,620 रू. का माल जब्त किया है.

दहिहांडा पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कुटासा में मनोज पातोंड के घर छापामार कार्रवाई कर घर से 2,800 रु. की अवैध शराब जब्त की गई. मनोज के खिलाफ दहीहांडा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. इसी तरह रिधोरा स्थित जुए के अड्डे पर छापा मार कर उज्वल दंदी से 2400 नगद और सामग्री जब्त की है, दंदी के खिलाफ बालापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह सभी कार्रवाइयां पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में एसपी के विशेष दल प्रमुख विलास पाटथ्ल के दल ने की है.