मनपा की रणपिसे नगर के अनधिकृत निर्माण कार्य पर कार्रवाई

    Loading

    अकोला. मनपा के पूर्व जोन अंतर्गत आनेवाले रणपिसे नगर में हितेंद्र भट्ट ने मंजूर नक्शे से अधिक निर्माण कार्य करने से अनधिकृत निर्माण कार्य पर निष्कासन की कार्रवाई की गयी. इसी तरह मुकुंद नगर, जवाहर नगर चौक में संजय पुरी द्वारा उमरी के सर्वे नं.53, भूखंड क्र.22 पर भवन निर्माण की अवधि समाप्त होने के बाद भी मनपा की अनुमति के बिना पहली मंजिल और दूसरी मंजिल पर अनाधिकृत निर्माण शुरू था, जिससे मनपा आयुक्त के आदेश पर उक्त अनधिकृत निर्माण कार्य पर निष्कासन की कार्रवाई की गयी.

    इस कार्रवाई में क्षेत्रीय अधिकारी विजय पारतवार, अतिक्रमण विभाग के प्रवीण मिश्रा, चंद्रशेखर इंगले, जीवन मानकीकर, कनिष्‍ठ अभियंता लक्ष्‍मीकांत बांगर, अक्षय बोर्डे, निशा निकामे, मनोज घाटोलकर, तुषार जाने, रीतेश टेकाड़े, नरेश कोपेकर, लक्ष्‍मीकांत बांगर, प्रतीक कटियारमल, अतिक्रमण विभाग के सुनील गरड़, करण ठाकुर, सै.रफीक, रूपेश इंगले, वैभव कवाड़े, योगेश कंचनपुरे, जय गेडाम, संतोष भगत, पवन चव्‍हाण आदि शामिल थे.