File Photo
File Photo

Loading

अकोला. हाई होल्टेज वितरण प्रणाली योजना के अंतर्गत प्रलंबित कृषि पम्पों को बिजली कनेक्शन देने के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा कर्ज लेने के लिए ऊर्जा विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के कारण मार्च 2018 तक प्रलंबित कृषि पम्पों के बिजली कनेक्शन देने की राह आसान होगी. महावितरण के अकोला परिमंडल में लगभग 13,600 किसानों के कृषि पम्पों को बिजली कनेक्शन देना शेष है. इस योजना में अधिकतर किसानों को नये बिजली कनेक्शन दिये जा सकेंगे. इस बीच योजना के लिए राज्य में 5,048 करोड़ रु. मंजूर किए गए हैं.

जिसमें से पंजाब नैशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया बडोदा से 2,800 करोड़ रु. का कर्ज लिया गया है. जबकि विदर्भ और मराठवाड़ा के बिजली कनेक्शन देने हेतु 2,248 करोड़ रु. की आवश्यकता है. इस योजना में मार्च अंत तक प्राप्त आवेदनों के अनुसार कृषि पम्पों के बिजली कनेक्शन दिये जाएंगे. इस योजना में पेड पेंडिंग सूची के किसानों को नये बिजली कनेक्शन दिये जाएंगे. उच्चदाब वितरण प्रणाली योजना के लिए विदर्भ के किसानों को कृषि पम्प कनेक्शन दिये जा रहे हैं. कनेक्शन मिलने के बाद किसानों की समस्या हल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.