corona
File Photo

  • 107 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार 27 अक्टूबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 123 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 16 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व सोमवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 3 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 19 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 107 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 5 महिला व 11 पुरुषों का समावेश है. जिसमें सिंधी कैम्प, मूर्तिजापुर, तेल्हारा, जवाहर नगर, बालापुर, ग्राम साखरविरा बार्शीटाकली, ज्ञानेश्वर नगर, राऊतवाडी, रामदासपेठ व जोगलेकर प्लॉट के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 8,286 तक पहुंच गई है.

15 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 15 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 5, अवघाते हॉस्पिटल मूर्तिजापुर से 2, ओजोन हॉस्पिटल से 3, होटल रिजेन्सी से 3 व अकोला एक्सीडेंट क्लिनिक से 2 मरीजों का समावेश है. अब तक 7,514 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

498 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 8,286 तक पहुंच गई है. अब तक 274 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 7,514 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 498 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.