murder

Loading

अकोला. बोअरिंग के पानी को लेकर दो गुटों में हुए संघर्ष के बाद हत्या प्रकरण के 3 आरोपियों को न्यायालय ने फरार घोषित किया है. पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की खोज की जा रही है. स्थानीय जाम मुहल्ला परिसर में मारपीट के बाद रामदासपेठ पुलिस स्टेशन में शमीम गौरवे की शिकायत पर 11 आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 307 व अन्य धाराएं तथा आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किए गए.

थानेदार मुकुंद ठाकरे के मार्गदर्शन में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और तीन आरोपी फरार है. इस प्रकरण में उपचार के दौरान जख्मी हुए जावेद गौरवे की मौत होने पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील सोलंके की जानकारी के अनुसार न्यायालय ने 3 आरोपियों को फरार घोषित किया है.