wardha

  • शुक्रवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 1 मरीज की मौत
  • 175 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को और 10 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आने से अकोला जिले ने कोरोना वायरस मरीजों की संख्या ने 1600 की दहलीज पार की है. अब वह आंकड़ा 1617 तक पहुंच गया है. शुक्रवार 3 जुलाई को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 185 संदग्धि मरीजों की रिपोर्ट में 10 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा 175 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पॉजिटिव मरीजों में 3 महिलाओं व 7 पुरुषों का समावेश है. जिसमें ग्राम आड़गांव तेल्हारा, सिंधी कैम्प, पातुर, बड़ी उमरी, पारस, इकबाल नगर बुलढाना, वाकेकर हॉस्पिटल जलगांव जामोद जि. बुलढाना ( यह मरीज ओजोन हॉस्पिटल से संदर्भित (रेफर) हैं), बार्शीटाकली, बालापुर के निवासियों का समावेश है.

इस दौरान 23 जून को अस्पताल में दाखिल शंकर नगर निवासी 65 वर्षीय पुरुष मरीज की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 84 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इस दौरान शुक्रवार को सरकारी मेडिकल कालेज से 5 मरीज व कोविड केअर सेंटर से 17 मरीज के साथ कुल 22 मरीजों को डस्चिार्ज दिया गया है. अब तक 1222 मरीजों को अस्पताल से डस्चिार्ज दिया गया है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1617 तक पहुंच गई है. अभी 311 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है.