नवतपा में खूब तप रहा अकोला, गर्म हवा से नागरिक परेशान

Loading

अकोला. नवतपा के दूसरे दिन भी अकोला में तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया. तापमान बढ़ने से उष्माघात या अन्य जानलेवा बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है. बीमारी के दौरान शरीर का तापमान बढ़ जाता है, कभी-कभी व्यक्ति के बेहोश होने की स्थिति भी आ जाती है. समय पर उपचार न मिलने पर जान भी जा सकती है. इस कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी नागरिकों से आह्वान किया गया है कि, वे गर्मी के दिनों में सतर्क रहें. पिछले सप्ताह मौसम कार्यालय द्वारा सूचित किया गया था कि विदर्भ के कई भागों में ग्रीष्म लहर चलेगी. पिछले कुछ दिनों से शहर का तापमान बढ़ रहा है. सोमवार को 47.4 तक पहुंच गया था, जो कि विश्व में चौथे तथा देश में द्वितीय स्थान पर रहा. हालांकि मंगलवार को 46.5 डिसे दर्ज किया गया.

-मटके में रखा ठंडा पानी पीना आवश्यक
गर्मी के दिनों में मटके में रखा ठंडा पानी पीना आवश्यक है. कड़ी धूप में कोई काम न करें, सिर पर कपड़ा या रुमाल बांधें, छांव में रहें, सूती कपड़े पहने, बच्चे, वृद्ध व्यक्ति या गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाएं. लक्षण पाए जाने पर टोल फ्री क्रमांक 108 पर संपर्क करें. यह आह्वान अकोला मंडल के स्वास्थ्य सेवा उप संचालक डा.आर.एस. फारुकी ने किया है.