akola

  • 3.50 लाख रु. का माल जब्त

Loading

बोरगांव मंजू (जि.अकोला) . अकोला से अमरावती की ओर एक माल वाहक वाहन में निर्दयता पूर्वक 10 गोवंशों को रखकर ले जा रहा वाहन बोरगांव मंजू पुलिस ने राजमार्ग क्र.6 पर पैलपाडा के समीप रोका और 10 गोवंशों को जीवनदान दिया. यह घटना शुक्रवार की सुबह हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर थानेदार हरीश गवली के मार्गदर्शन में पुलिस कांस्टेबल दीपक कानडे, योगेश काटकर, दुष्यंत राऊत, बालू खंडारे ने जाल बिछाकर वाहन रोका.

वाहन क्र.एमएच-30 बीपी-2375 में 10 गोवंश पाए गए. वाहन चालक के पास मवेशियों को ले जाने की अधिकृत अनुमति न पाए जाने पर पुलिस ने 2.50 लाख रु. मूल्य का वाहन और 1 लाख रु. मूल्य के गोवंश कब्जे में लेकर गोवंशों को जीवनदान दिया. वाहन में सवार अफरोज खां सलीम खां और सिकंदर शहा शब्बीर शहा को कब्जे में लेकर उनके खिलाफ प्राणी सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया. गोवंशों की रवानगी गौरक्षण संस्था में की गयी. मामले की जांच थानेदार हरीश गवली के मार्गदर्शन में की जा रही है.