40 million fund to Manpa, exercise to deal with Kovid

Loading

अकोला. केंद्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण -2020 अंतर्गत कचरा मुक्त शहर के लिए स्टार गुणांकन तय किए गए थे जिसमें महाराष्ट्र के नगरपरिषद व मनपा सहित अकोला मनपा भी शामिल हुई थी. केंद्र सरकार की ओर से भारतीय गुणवत्ता परिषद का पथक अकोला मनपा क्षेत्र में स्वच्छता के संदर्भ में निरीक्षण करने के लिए दाखिल हुआ था. इस पथक ने अकोला मनपा क्षेत्र के प्रभागों में जाकर नागरिकों से संवाद कर उनकी प्रतिक्रिया भी ली थी.

तदनुसार केंद्र सरकार ने अकोला मनपा को कचरामुक्त शहर (जी.एफ.सी.) के संदर्भ में एक स्टार रैकिंग देना निश्चित किया है. इस सर्वे में शामिल 70 शहरों में से 41 शहरों को 1 स्टार रैकिंग दिया गया है. जिसमें अमरावती विभाग से शामिल सभी मनपाओं में से एकमात्र अकोला मनपा 1 स्टार रैकिंग प्राप्त करने में सफल हुई है. इस संदर्भ में महापौर अर्चना मसने व मनपा आयुक्त संजय कापडणीस ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है.