Akola police conducts operation allout, inspecting 37 settlements

Loading

अकोला. अकोला जिला अंतर्गत सभी पुलिस थाना क्षेत्रों में संपत्ति के संदर्भ में अपराध तथा गैर कानूनी कृत्यों को रोकने के लिए  जिला पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर द्वारा अकोला जिले में  ऑपरेशन ऑल आउट चलाया गया.   ऑपरेशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा सभी उप विभागीय पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए.  ऑपरेशन ऑल आउट के दौरान कुल 37 बस्तियों का निरीक्षण किया गया, जहां अपराध अधिक होते हैं. कुल 55 आरोपियों से पूछताछ कर 1 अपराधी पर कार्रवाई की गयी. इसी तरह 14 व्यक्तियों पर धारा 122, 110, 117, 33, 131 महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी.

7 फरार आरोपी अरेस्ट
अकोला जिला पुलिस दल के पुलिस निरीक्षक शैलेश सपकाल ने बताया कि अभियान के दौरान 7 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. ऑपरेशन ऑल आउट के दौरान अवैध शस्त्र रखने वाले 2 व्यक्तियों के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी, तथा होटल, लॉजेस व ढाबों का निरीक्षण व जांच की गयी. नाकाबंदी के दौरान कुल 495 वाहनों की जांच पड़ताल की गई.