Elections to 27 gram panchayats of Ambernath taluka on 15 January

Loading

अकोला. राज्य चुनाव आयोग ने राज्य के अप्रैल 2020 से दिसंबर 2020 इस समयावधि में अवधि समाप्त होनेवाले ग्राम पंचायत के आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है. जिसमें जिले के 225 ग्राम पंचायत का समावेश होने की जानकारी जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने दी है. जिले के 225 ग्राम पंचायत में चुनाव होंगे. जिसमें तेल्हारा तहसील के 34, अकोट 38, मूर्तिजापुर 29, अकोला तहसील के 36, बालापुर 38, बार्शीटाकली 27, पातुर 23 के साथ कुल 225 ग्राम पंचायत में चुनाव होनेवाले है.

चुनाव होनेवाले ग्राम पंचायत में चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से आचारसंहिता लागू हुई है. ग्राम पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित होने तक आचारसंहिता लागू रहेगी, यह भी स्पष्ट किया गया है. 15 दिसंबर को तहसीलदार चुनाव की नोटिस प्रसिद्ध करेंगे. 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन पत्र आमंत्रित व प्रस्तुत किए जाएगे.

31 दिसंबर को नामांकन पत्र छटनी की जाएगी. 4 जनवरी को नामांकन पत्र वापिस लिए जाएगे. उसी दिन उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह का वितरण व उम्मीदवार की सूचि प्रसिद्ध की जाएगी. 15 जनवरी को मतदान व 18 जनवरी को मतगणना होगी.