एपीएमसी में किसान विरोधी काले कानून

  • रद्द करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया
  • अकोला जिला कांग्रेस कमेटी का उपक्रम

Loading

अकोला. अकोला जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कृषि उपज बाजार समिति में 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे किसान विरोधी काले कानून रद्द करने की मांग को लेकर महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमेटी के महासचिव व अकोला निरीक्षक जिया पटेल की उपस्थिति व मनपा में विरोधी पार्टी नेता साजिद खान पठान के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रकाश तायडे, संदीप पुंडकर, बाजार समिति के पदाधिकारी चंदू पाटिल खेडकर, अनुसूचित जाति जमाति के प्रदेश पदाधिकारी महेंद्र गवई, विद्यार्थी नेता आकाश कवडे, युवक जिला उपाध्यक्ष राहुल सारवान, सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान पठान, अकोल जिला हस्ताक्षर मुहिम समिति अध्यक्ष अशोक अमानकर, पार्षद मोहम्मद इरफान, मोईन खान, कपिल रावदेव, मोहम्मद युसूफ, संदेश वानखडे, मोहम्मद शारीक, शोएब खान, मयूर भाडंगे, मुजाहिद खान, व्यापारी गुड्डू भाई, फारूक भाई, चंद्रशेखर नकाशे, पंकज देशमुख, मनोज मिश्रा के साथ काँग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे. इस अभियान में कृषि उपज बाजार समिति में किसान, व्यापारी व अन्य नागरिकों ने बेहतर प्रतिसाद दिया.