yavatmal apmc
File Photo

    Loading

    • शेतकरी जागर मंच की पत्र परिषद में मांग

    अकोला. अकोला कृषि उपज बाजार समिति की वर्ष 2017 से 2019-20 की ऑडिट रिपोर्ट में ऑडिटर कैलास सोलंखे ने बाजार समिति के संचालक मंडल की अनियमितताओं का जिक्र किया है. इसलिए अनियमितताओं की जांच कर प्रशासक की नियुक्ति की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, यह मांग शेतकरी जागर मंच के संयोजक कृष्णा अंधारे ने शनिवार को आयोजित पत्र परिषद में की है.

    उन्होंने पत्र परिषद में उप बाजार परिसर के 7 एकड़ का दुरुपयोग, कृषि माल गिरवी योजना में अनियमितता, सेस वसूली में अनियमितता, बंद हुई नीलकंठ सहकारी कताई मिल को दिए 5 करोड़ रुपये, उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति अनुदान योजना में अनियमितता जैसे मुद्दे उठाएं और कहा कि हम किसानों का पैसा बर्बाद नहीं होने देंगे.

    ऑडिट रिपोर्ट मिलने के बाद उन्होंने पणन मंत्री से मुलाकात की और उन्हें जानकारी दी. जो भी अनियमितताएं करेगा उसकी जांच होनी चाहिए यह भी उन्होंने कहा. इस अवसर पर शेतकरी जागर मंच के संयोजक मनोज गावंडे, जगदीश मुरुमकार, दीपक गावंडे, ज्ञानेश्वर गावंडे, नीलेश ठोकल आदि उपस्थित थे.