Assure responsibility of contractors, wasted 55 lakhs: Abhyankar

Loading

अकोला. अमृत योजना के कार्य में 55 लाख रुपए व्यर्थ खर्च होने का मामला सामने आया . इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग पार्षद एड. धनश्री देव अभ्यंकर ने मनपा आयुक्त संजय कापडणीस से की है. अकोला शहर में अमृत योजना के माध्यम से पाइप लाइन डालने का कार्य किया गया. न्यू तापडिया नगर क्षेत्र को जलापूर्ति करने के लिए 300 व्यास की पाइप लाइन जठारपेठ गणेश स्वीटमार्ट, सातव चौक से राम मंदिर रोड पर डाली .

रेलवे ने नहीं दी अनुमति
मध्य व दक्षिण रेलवे ने रेलवे की जगह से पाइप लाइन डालने की अनुमति नहीं दी थी. यह बात स्थायी समिति तथा महासभा में भी रखी गई. उन्होंने कहा था कि रेलवे विभाग की अनुमति मिलने तक पाइप लाइन डालने की जल्दबाजी न करें. लेकिन अमृत योजना के ठेकेदार व अधिकारी ने सातव चौक से दादासाहब दिवेकर चौक, अरुण दिवेकर वाचनालय तक 300 व्यास की पाइप लाइन डाली. रेलवे लाइन क्रास करने के लिए रेल विभाग ने अनुमति न देने से इस दोनों जगह पर डाली गई पाइप लाइन से 55 लाख रुपयों का खर्च व्यर्थ जाएगा. व्यर्थ खर्च होने के लिए मनपा अधिकारी, संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर, जिम्मेदारी निश्चित करें. यह मांग एड. धनश्री देव अभ्यंकर ने की है.