चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 5 जिलों के 22 सेंटरों पर

Loading

  • कोरोना वेक्सीन का टीकाकरण शुरू रहेगा- डा. राजकुमार चौहान

अकोला. चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अकोला, अमरावती, बुलढाना, वाशिम तथा यवतमाल जिलों में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए 22 सेंटर शुरू किए गए हैं. यहां पर मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को टीकाकरण शुरू रहेगा. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक डा. राजकुमार चौहान ने बातचीत के दौरान दी. उन्होंने बताया कि अकोला में 3, अमरावती में 5, बुलढाना में 6, वाशिम में 3 और यवतमाल में 5 सेंटर हैं.

इस तरह कुल 22 सेंटर शुरू किए गए है. इन सेंटरों में प्रत्येक सेंटर पर 100 लोगों को वेक्सीन दी जाएगी. इस तरह 2,200 लोगों को रोज वेक्सीन दी जाएगी. 80 से 90 प्रश काम रोज पूरा हो रहा है. बातचीत के दौराना उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण के कुल 15 सेशन रहेंगे. जिसमें से 3 सेशन पूरे हो चुके हैं.

सभी जगह सिरम कंपनी की कोविशिल्ड वेक्सीन दी जाएगी. सिर्फ अमरावती जिले के एक सेंटर में जिसमें वहां के जिला अस्पताल में भारत बायोटेक कंपनी की कोवेक्सीन दी जाएगी. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सभी सेंटरों पर अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.